कंप्यूटर में हिंदी टाईपिग कैसे करे??
1. ऑफलाइन माध्यम से:
निम्नांकित पदों का अनुसरण कीजिए-
i) किसी वेब ब्राउजर (उदाहरण क़े तौर पर
गूगल क्रोम) पर नीचे दिया वेव एड्रैस टाईप करें:
https://www.microsoft.com/en-in/bhashaindia/downloads.aspx
ii) Microsoft Indic Language Input Tool
(ILIT) की सूची से अपने कंप्यूटर मे उपलब्ध विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम
के आधार, जैसे उसका संस्करण व कंप्यूटर प्रोसेसर टाईप
(उदाहरण क़े तौर पर विंडो 7 व 32 बिट) के अनुसार हिंदी टूल का चयन कर इसे डाउनलोड
करके इंस्टाल करे।
iii) इंस्टाल होने के बाद आपको
कंप्यूटर के टास्कबार के दाहिने छोर पर ENG लिखा मिलेगा,
जिस पर क्लिक करने से एक लिस्ट खुलेगी, उसमे
से हिंदी का चुनाव कर क्लिक करे व हिंदी मे शब्दों की ध्वनि के आधार पर अंग्रेजी
कीबोर्ड MS Word व अन्य टेक्स्ट एडीटर पर टाईप करते जाएँ
जोकि आपको कंप्यूटर मॉनीटर पर हिंदी मे परिवर्तित होता दिखेगा।
2. ऑनलाइन माध्यम से: निम्नांकित पदों का अनुसरण
कीजिए-
i) गूगल सर्च इंजन पर नीचे दिया वेव एड्रैस टाईप करें:
https://www.google.com/inputtools/try/व एंटर करें।
ii) प्रदर्शित वेब पेज पर
लिखित Try Google Input Tools onlineके नीचे दिये गये English
लिखित लिस्ट पर क्लिक करके हिंदी का चुनाव करें।
iii) इसके पश्चात नीचे टाईप
करने के स्थान पर हिंदी मे शब्दों की ध्वनि के आधार पर अंग्रेजी कीबोर्ड पर टाईप
करते जाएँ जोकि आपको कंप्यूटर मॉनीटर पर हिंदी मे परिवर्तित होता दिखेगा।
iv) टाईप करने के पश्चात आप यहाँ से कापी
करके एम एस वर्ड व अन्य एप्लीकेशन पर पेस्ट कर अपना हिंदी का कार्य सेव कर सकते
हैं।
3. आनलाइन माध्यम मे वॉइस टाइपिंग (बोलकर
टाईप) करना: निम्नांकित पदों का अनुसरण कीजिए-
i) इसके लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना चाहिए
(उदाहरण क़े तौर पर: kvneriznbareilly@gmail.com)
ii) किसी वेब ब्राउजर
(उदाहरण क़े तौर परगूगल क्रोम) पर नीचे दिया वेव एड्रैस टाईप करें: https://docs.google.com/document व एंटर करें।
iii) प्रदर्शित वेब पेज पर
जीमेल अकाउंट से लोगिन करने पर आपको Docs दिखाई देगा।
iv) इस पेज पर आपको कई तरह के
टेक्स्ट एडिटिंग के कई टेम्पलेट प्रदर्शित होंगे जिनमे से आप ब्लैंक
को क्लिक करें ।
v) आपको वॉइस टाइपिंग करने के लिए सर्वप्रथम
हेडफोन जिसमें माइक कार्य करती है, को अपने कंप्यूटर मे लगाना
होगा ।
vi) क्लिक करने पर आपको एक अनटाइटल्ड डॉक्यूमेंट टेक्स्ट
एडिटर दिखाई देगा, जिसके
मुख्य मेनूबार पर टूल्स मैन्यू आइटम पर क्लिक करने से टूल्स की एक लिस्ट आपको दिखाई देगी जिसमें से आपको वॉइस टाइपिंग पर क्लिक करना है।
जिससे आपको पेज के पास एक टूलप्रकट
होगा जिसमें आपको English(UK) भाषा की जगह भाषाओं की लिस्ट से
हिंदी को चुनकर उस पर क्लिक करना है और माइक्रोफोन बने काले रंग पर क्लिक करना है जिससे उसका लाल colour दिखाई
देगा । अब आप बोलकर टाइप करने के लिए तैयार हैं। आप जो भी बोलेंगे वह आपको आपके पेज
पर टाइप होता दिखाई देने लगेगा। अब आप इस डॉक्यूमेंट
को File मेनू पर जाकर डाउनलोड ऑप्शन को चुनकर Microsoft
Word(.docx) डाउनलोड कर
सकते हैं और भविष्य में इस फाइल को प्रयोग में ला सकते हैं |
मीता गुप्ता
No comments:
Post a Comment