हिंदी भाषा में रोजगार की संभावनाएं
आज जैसे-जैसे हिंदी का प्रचार-प्रसार बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे हिंदी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खुलते जा रहे हैं| इस समय जीवन के अनेक ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हिंदी का अध्ययन करने वाले युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं| हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है| प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मंचों और संस्थाओं में हिंदी के प्रयोग में काफी वृद्धि हुई है| आज हम जीवन के उन तमाम क्षेत्रों पर नजर डालेंगे, जिसमें हिंदी पढ़ने वाले विद्यार्थी कैरियर चुनकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, साथ ही अपनी राजभाषा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार का पुण्य भी कमा सकते हैं|
सोशल मीडिया में अवसर-
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब तथा व्हाट्सएप जैसे अनुप्रयोगों में तो अब हिंदी का ही दबदबा है| गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने भी हिंदी में बहुत बड़े पैमाने पर काम करना शुरू कर दिया है| यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर आप एक बड़े हिंदी भाषा भाषी वर्ग को अपना दर्शक बना सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं| राजभाषा अधिकारी बनकर हिंदी की सेवा करने का अवसर-
केंद्र सरकार के संस्थानों और केंद्रीय कार्यालयों में राजभाषा अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है, जो अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं| यदि कोई हिंदी में स्नातकोत्तर है और अंग्रेजी में भी स्नातक है, तो राजभाषा अधिकारी के रूप में अपना कैरियर बना सकता है| यहां आप ऊंचे वेतनमान के साथ हिंदी भाषा के क्षेत्र में कार्य करके हिंदी भाषा तथा देश की सेवा में योगदान दे सकते हैं|
पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसर-
हिंदी का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता का क्षेत्र रोज़गार के लिए एक अच्छा विकल्प है, जहां परिश्रमी एवं प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं| वर्तमान में सबसे ज्यादा लिखे-पढ़े जाने वाले अखबारों और देखे जाने वाले चैनलों में सबसे अधिक हिंदी भाषा वाले अखबार और चैनल ही हैं| इस क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है कि भाषा पर आपका अधिकार हो और आप अपनी बातों को सरलता और सहजता से व्यक्त कर सकें| इसमें हिंदी भाषा और साहित्य का अध्ययन विशेष रूप से लाभकारी है| पत्रकारिता में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं को अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं के प्रति सजग और संवेदनशील होना भी बहुत जरूरी है| पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति दूसरे व्यावसायिक विषयों को पढ़ने वालों की तरह ही पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|
अध्यापन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर-
हिंदी का अध्ययन करने वालों के बीच अध्यापन एक पारंपरिक करियर विकल्प के रूप में लोकप्रिय है| यहां उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर प्राथमिक स्तर तक शिक्षण के अवसर योग्यतानुसार उपलब्ध रहते हैं और इसे एक अच्छा कैरियर माना जाता है| हिंदी विषय में स्नातकोत्तर करने के उपरांत समय-समय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हुआ जा सकता है| इस में अधिकतम अंक प्राप्त करने वालों को जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्रदान की जाती है, जिसके माध्यम से शोध कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह अच्छी खासी रकम छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है| वहीं शिक्षा उत्तीर्ण करने वालों को महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति का अवसर मिलता है| हिंदी विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और राज्यों के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं| इसके लिए उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना पड़ता है| जिन विद्यार्थियों ने स्नातक के साथ बी ऐड किया है, वे प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं| बीटीसी, जेबीटी अथवा डी एल एड करने वाले विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालयों में भी अध्यापक बन सकते हैं|
पर्यटन के क्षेत्र में अवसर-
केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं| पर्यटन के क्षेत्र में हिंदी के साथ अंग्रेजी काफी ज्ञान रखने वाले अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं|
अनुवाद के क्षेत्र में अवसर-
अनुवाद का क्षेत्र बहुत बड़ा है। दुनिया भर में जैसे-जैसे हिंदी का प्रयोग बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अनुवादकों और दुभाषियों की मांग बढ़ती जा रही है। देशी-विदेशी मीडिया एवं पर्यटन से जुड़े संस्थानों और बड़े-बड़े होटलों में अनुवादकों और दुभाषियों की अच्छी खासी मांग है। युवाओं को चाहिए कि अपनी इच्छानुरूप अवसरों को तलाश कर इस क्षेत्र में अपना भविष्य सुरक्षित करें।
रेडियो जॉकी और समाचार वाचक के रूप में अवसर-
रेडियो जॉकी एक ऐसा कैरियर है, जिसमें आपकी आवाज देश दुनिया में सुनी जाती है। ऑल इंडिया रेडियो के साथ ही साथ स्थानीय रेडियो स्टेशन पर समाचार वाचक के रूप में आप काम कर सकते हैं। आज अनेक एफ एम चैनलों के खुल जाने से इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं और बढ़ गई हैं।प्रस्तोता अमीन सयानी का नाम लोगों को आज भी याद है। आज भी रेडियो मिर्ची पर आर जे नावेद का नाम हमेशा ट्रेंडिंग रहता है। बच्चा-बच्चा इस नाम से परिचित है ।यह तो मात्र एक उदाहरण है, ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं हैं, जो इस क्षेत्र में नाम और दाम दोनों कामा रही हैं। यदि आप भी भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हैं, आवाज अच्छी है और आप में श्रोताओं का मनोरंजन करने की क्षमता है, तो यह एक अच्छा विकल्प है। इसी से मिलता-जुलता काम समाचार वाचक का भी है। इसमें आपको 10 दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस, आपको अपनी बुलंद और प्रभावशाली आवाज में समाचार पढ़ने होते हैं और देश विदेश की घटनाओं की जानकारी देनी होती है। इन से संबंधित कोई प्रोफेशनल कोर्स कर लेने से काम मिलने में आसानी हो जाती है।
रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में अवसर-
रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में जाने की चाह रखने वालों के पास दो विकल्प होते हैं, पहला है-स्वतंत्र लेखन और दूसरा है-फिल्म, टी वी रेडियो आदि संस्थानों में काम करते हुए लेखन। हालांकि दोनों में विशेष कोई अंतर नहीं है। दोनों ही रूपों में आप काम एक ही काम करते हैं। आप साहित्य की अनेक विधाओं में रचनात्मक लेखन करके शोहरत के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं।
ब्लॉग लेखन-
ब्लॉग लेखन भी इन्हीं विकल्पों का एक अच्छा उदाहरण है। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के साथ कैरियर का भी सुनहरा अवसर है आप अपनी पसंद का कोई विषय चुनकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। 'अच्छी', 'खबर', 'साहित्य शिल्पी' आदि ऐसे कुछ ब्लॉग हैं, जिन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग को नया आयाम दिया है।
हिंदी भाषा के प्रमुख शिक्षण संस्थान-
हिंदी भाषा तथा मीडिया जनरलिज्म आदि के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के नाम निम्नलिखित हैं, जहां से आप अपनी पसंद के क्षेत्र में अध्ययन कर हिंदी में रोजगार के अच्छे और नए अवसर तलाश कर सकते हैं-
- अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय पंचटीला वर्धा,महाराष्ट्र
- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन कैंपस नई दिल्ली
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी उत्तर प्रदेश
- दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली
- दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई तमिलनाडु
- आंध्र विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश
- इग्नू नई दिल्ली
- अन्यान्य महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय
विश्व भर में हिंदी भाषा के लगातार बढ़ते प्रयोग और प्रभाव में हिंदी में रोजगार की संभावनाएं पैदा कर दी हैं और भविष्य में इसमें और अधिक रोजगारपरक अवसर उपलब्ध होंगे और निश्चित जान पड़ता है। आप अपनी रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुसार अपना क्षेत्र चुनकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। हिंदी में रोजगार के अच्छे अवसर हैं, बस, आवश्यकता है अपनी क्षमता को पहचानने की और उस क्षेत्र में सफल होने के लिए जी जान से जुट जाने की।
No comments:
Post a Comment