Friday, 2 February 2024

बजट2024

 बजट 2024



सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट से महिलाओं को जो अपेक्षाएं थीं, यह बजट उन पर खरा उतरा है। मेरे विचार से इस बजट में शिक्षा, आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य की त्रिवेणी के माध्यम से नारी शक्ति को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है। पूर्व में भी पीएम मुद्रा योजना के तहत महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिया गया था। उच्च शिक्षा में महिलाओं का एनरोलमेंट पिछले 10 सालों में 28 फीसदी रहा है। ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज में महिलाओं और लड़कियों का एनरोलमेंट का 43% पहुंच गया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। साथ ही तीन तलाक कानून को वैध करने और एक तिहाई सीट पर महिला आरक्षण भी आया है। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को घर मिला है। 9 करोड़ महिलाओं के साथ 83 लाख स्वयंसेवी समूह ग्रामीण परिदृश्य को बदल रही हैं। 

प्रस्तुत बजट में लखपति दीदी का लक्ष्य दो करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ किया गया है। लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो देश की इन दीदी को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी। 9 से 14 साल की लड़कियों का टीकाकरण होगा। भारत में ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाएं सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होती है, इसलिए सरकार सर्वाइवल कैंसर के वैक्सीनेशन पर खास ध्यान दे रही है और 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा व्यापक टीकाकरण के मामले देश में सर्वाइकल कैंसर के मामले काफी हद तक काम किए जा सकते हैं। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिला उद्यमियों के लिए बजट में महिलाओं के लिए ऐलान किया गया है और  आशा वर्करों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। ये सभी योजनाएं केवल नारी को ही नहीं, समस्त देश को सशक्त करेंगी।

No comments:

Post a Comment

और न जाने क्या-क्या?

 कभी गेरू से  भीत पर लिख देती हो, शुभ लाभ  सुहाग पूड़ा  बाँसबीट  हारिल सुग्गा डोली कहार कनिया वर पान सुपारी मछली पानी साज सिंघोरा होई माता  औ...