THANK YOU
कल विश्व दृष्टि दिवस (WORLD SIGHT DAY) था| इस दृष्टि दिवस पर मेरा हार्दिक आभार डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल चेन्नई के डॉक्टर ,डॉ आश्विन अग्रवाल को....मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर दुनिया की रंगीनियत, इसकी खूबसूरती और जीवंतता को देखने का अवसर दिया। अनेक तथाकथित बड़े व नामी डॉक्टर्स के पास जाकर, हताश होकर या उनके यह कहने पर कि यथास्थिति रहने दो....बाद में देखेंगे, मेरा मन कहीं ना कहीं निराशा से भरने लगा था, लेकिन ऐसे में डॉक्टर पूजा किशोर, जो संयोग से मेरी भांजी भी है, ने मुझे कुछ डांटकर, कुछ प्यार से, यह सलाह दी कि मुझे चेन्नई जाकर डॉक्टर अश्विन अग्रवाल से मिलना चाहिए। सच कहूं तो, ना तो मैंने ऐसे डॉक्टर पहले कभी देखे थे और ना ही ऐसा अस्पताल....यह अस्पताल अपने आप में एक पॉज़िटिव उदाहरण है कि किस प्रकार से ना केवल मरीजों का इलाज किया जाता है, बल्कि सहजता से, उनका आदर और सम्मान सुरक्षित रखते हुए उनकी चिकित्सा की जाती है। पूरे अस्पताल का वातावरण ऐसा था, कि मानो सभी मनोयोग से, प्यार से, स्नेहिल भाव से मरीजों की सेवा करने में लगे हैं। एक ऐसी सर्जरी, जो मैसिव (MASSIVE) सर्जरी कहलाती है, एक IOL को रिप्लेस करके दूसरे IOL को लगाना और ऐसे में जबकि VITREOUS GEL की थैली फट चुकी हो और सारा VITREOUS GEL IOL के सामने आ चुका हो। मैं नहीं जानती....मुझे चिकित्सा के क्षेत्र का कोई ना तो ज्ञान है, ना ही अनुभव है कि किस प्रकार से आंख जैसे सूक्षम अंग में डॉ अग्रवाल और उनकी टीम ने मेरे इस काम को....मेरी इस सर्जरी को अंजाम दिया होगा। आज के दिन मैं उन्हें नमन करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि जो भी मरीज़ उनके पास आए...उनके सुखद स्पर्शसे भी ठीक होकर जाए और मेरी ही तरह उन्हें अनंत दुआएं दे।
No comments:
Post a Comment